अब राजधानी में लगे सांसद साध्वी प्रज्ञा की गुमशुदगी के पोस्टर

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच राजनीतिक दलों में पोस्टर वार भी तेज हो गया है। यहां एक के बाद राजनेताओं की गुमशुदगी के पोस्टर लग रहे हैं। राजधानी भोपाल में अब भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लापता होने के पोस्टर शहर में जगह जगह लगाए गए हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता की गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनकी समर्थक इमरती देवी तक के लापता होने के पोस्टर लग चुके हैं।
 
दरअसल, राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लापता होने का दावा किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि कोरोना महामारी में भोपाल की जनता परेशान, सासंद प्रज्ञा ठाकुर कहा लापता। यह पोस्टर शहर में किसने लगवाए है इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ हैं। वहीं, भाजपा इसको लेकर कांग्रेस की और इशारा कर रही हैं।
कोरोना संकट के बीच साध्वी प्रज्ञा का सक्रिय नहीं रहना पहले ही सियासी मुद्दा बन चुका है। कांग्रेस पहले भी सांसद प्रज्ञा के लापता होने पर सवाल उठा चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना पहले ही साध्वी प्रज्ञा के गायब होने पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने एक बयान जारी कर पूछा था कि क्या भोपाल सांसद लापता है और अगर ऐसा है तो मैं उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को पांच हजार रुपए का ईनाम और प्रशस्ति पत्र दूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here