टेलीविजन पर वर्षों से प्रसारित होने वाला विज्ञापन ‘फेयर एंड लवली’ इन दिनों चर्चा में है। इस ब्यूटी प्रोडक्ट पर अब फेयर शब्द नहीं दिखाई देगा। क्योंकि हिन्दुस्तान लीवर ने अपनी इस ब्यूटी क्रीम से फेयर शब्द हटाने का फैसला लिया है। दरअसल दुनियाभर में होने वाले आलोचनाओं को देखते हुए कंपनी ने इस दिशा में कदम उठाते हुए ये फैसला लिया है।
वहीं अब हिंदुस्तान लीवर कंपनी द्वारा अपनी ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर उठाये गए इस कदम पर अभिनेता अभय देओल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा-‘ब्लैकलाइव्समैटर मूवमेंट ने दुनिया को इस तरफ सोचने पर मजबूर किया था। लेकिन कुछ गलत नहीं हुआ। पर कोई गलती ना करें, यह जो जीत है यह हर उस व्यक्ति की जीत है जिसने मुखर होकर फेयरनेस क्रीम्स की सेल और एंडोर्समेंट में किए जाने वाले सांस्कृतिक बदलाव के लिए आवाज उठाई थी।
अभी हमें खूबसूरती का गठन करने वाले नियमों को तोड़ने के लिए बहुत दूर तक जाना है, लेकिन यह पहला कदम सही दिशा की ओर है। ये आगे के लंबे सफर की शुरुआत है। क्या खूबसूरत शुरुआत हुई है।’
इससे पहले कंपनी की तरफ से उठाए गए इस कदम पर अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अभय देओल ने साल 2005 में फिल्म ‘सोचा न था’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसके बाद वह कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आए। उनकी प्रमुख फिल्मों में आइशा, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, देव डी, हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, आहिस्ता-आहिस्ता, सोच ना था, रांझणा, हैप्पी भाग जाएगी आदि शामिल हैं।