मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सभी से अनुरोध किया है कि कोरोनावायरस महामारी में एहतियात के तौर पर मास्क पहनें, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अभिनेता ने ट्वीट किया, “सभी लोग, कृपया सुरक्षित रहें, ख्याल रखें। कृपया मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।”
Advertisement
अभिषेक और उनके पिता अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
जबकि अमिताभ बच्चन इस वायरस से 2 अगस्त को ठीक हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, वहीं अभिषेक बच्चन दूसरे सप्ताह में ठीक हुए थे।