मुम्बई। गुजरे जमाने की खूबसूरत और बोल्ड अदाकारा बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के फेंस के लिए अच्छी खबर है। कैंसर से जंग लड़ रहीं सोनाली बेंद्रे 5 महीने बाद न्यूयॉर्क से मुंबई वापस लौट आई हैं। सोनाली को सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री अपने पति गोल्डी बहल के साथ एयरपोर्ट पर दिखी। बता दें कि सोनाली कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कई कीमोथैरपी सेशन से गुजर चुकी हैं। इस वजह से उन्हें अपने बाल भी कटवाने पड़ गए थे। सोनाली ने इस बात की जानकारी बीते दिनों एक पोस्ट में दी थी। यही वजह है कि देश वापसी के समय सोनाली ने कोई विग नहीं पहना। वो अपने बाल्ड लुक में वापस आईं।
ब्लैक जैकेट और ट्राउजर नजर आईं सोनाली का लुक पहले से काफी बदल गया है। लेकिन इस मुश्किल हालात में भी उनके चेहरे की मुस्कुराहट कायम रही। सोनाली कैंसर की बीमारी से बहुत बहादुरी से जंग लड़ रही हैं। आपको बता दें कि 4 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सोनाली ने कैंसर होने की जानकारी दी थी। मुंबई आने से पहले सोनाली ने एक खूबसूरत नोट सोशल मीडिया पर लिखकर आने की जानकारी दी थी। सोनाली को भारत लौटते समय कैसा लग रहा है, इसे उन्होंने जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है- मैं वापस वहां लौट रही हूं, जहां मेरा दिल है।
ये एक ऐसी फीलिंग है, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं। अपने परिवार और दोस्तों को वापस देखना आनदंदायक है। उनके लिए उत्साहित हूं, जो मुझे पसंद है। खासकर उस जर्नी के लिए जो अब तक रही है। सोनाली ने बताया कि ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। ये बस इंटरवल है। सोनाली ने लिखा- लोग कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ला देती हैं। वाकई ऐसा होता है। लेकिन इन दूरियों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। अपने शहर और घर से दूर न्यूयॉर्क में रहने के दौरान मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ।
सोनाली के हज्बंड गोल्डी बहल ने कहा सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। करीब 6 महीने हो चुके हैं, मैं सबको बताना चाहता हूं कि अब सोनाली ठीक हैं, वह बहुत अच्छी तरह रिकवर कर रही हैं। मैं उनके सभी फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया करता हूं, जिनके प्यार, प्रेयर और सपॉर्ट से वह स्वस्थ हो गई हैं। गोल्डी आगे कहते हैं, ‘इस समय तक के लिए सोनाली के सभी ट्रीटमेंट पूरे हो गए हैं। सोनाली अब पूरी तरह ठीक हो गई हैं। अब बस हमें रेगुलर स्कैन और रेगुलर चेकअप करवाते रहना होगा, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है, जो कभी भी दोबारा वापस आ सकती है। इस समय सोनाली पूरी तरह स्वस्थ हैं, हमें इलाज के लिए वापस भी नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन इस तरह की बीमारी के लिए सामान्य रूप से भी बीच-बीच में रूटीन चेकअप करवाते रहने होंगे।