नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर चुके हैं। इन सबके बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और सुखदेव सिंह ढिंढसा के संयुक्त अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर फैसला हो चुका है। अब सीट एडजेस्टमेंट करना है। उन्होंने कहा कि हम ढिंढसा साहब की पार्टी के साथ भी एडजस्टमेंट करेंगे।
इसके अलावा अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं दोनों पार्टियों से अपील करूंगा कि हमें ऐसे उम्मीदवारों का समर्थन करना चाहिए जो जीत हासिल कर सकें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारा उद्देश्य पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम हर हाल में जीतेंगे। आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से अलग होने के बाद अपनी नहीं पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाई है।
इससे पहले भाजपा की ओर से भी पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी से बातचीत को लेकर बयान दिया जा चुका है। खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात को स्वीकार किया था कि पंजाब में अमरिंदर सिंह की पार्टी इसके साथ भाजपा के बातचीत चल रही है।
अमित शाह का ऐलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा के साथ बातचीत हो रही है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की कुर्सी गवांने के बाद सिंह कांग्रेस से अलग हो गए थे और उन्होंने पिछले दिनों पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन किया था, जबकि ढिंढसा ने शिरामणि अकाली दल से अलग होने के बाद शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) नाम से एक पार्टी बना ली थी।
शाह ने इस संभावना को खारिज कर दिया कि किसान आंदोलन का पंजाब और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार का कोई असर होगा। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद अब कोई मामला नहीं रह जाता।