-ओसीआई कार्ड धारकों के लिए ख़ुशख़री, वन्दे भारत मिशन 11 जून से
-फ़ार्म भर कर दूतावास में दें, विमान की टिकट एयर इंडिया वेब साइट से ख़रीदें
लॉस एंजेल्स। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि 11 जून से 20 जून तक वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत एयर इंडिया की उड़ाने शुरू होंगी। इनमें अमेरिका और कनाडा में ओसीआई कार्ड होल्डर को भी भारत जाने का मौक़ा मिलेगा। इसके लिए उन्हें भारतीय गृह मंतालय की ओर से जारी एक प्रपत्र पर अपने बारे में जाकारियां देना अनिवार्य होगा। ये जानकारिया अपने निकटस्थ दूतावास में दी जा सकेंगी।
भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा हया है कि वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत प्रवासी भारतीयों को एयर इंडिया वेबसाइट से अपनी टिकट ख़रीदनी होगी। ये टिकटें 08 जून रात्रि साढ़े दास बजे से ख़रीदी जा सकेंगी। एयर इंडिया की उड़ाने न्यू यार्क और टोरंटो, सान फ़्रांसिस्को और शिकागो से चलेंगी।