ह्यूस्टन। अमेरिका के पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी बॉब वॉटसन का निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्होंने गुरूवार की शाम ह्यूस्टन में आखिरी सांस ली। वॉटसन ने 1966 में ह्यूस्टन एस्ट्रोस के साथ अपने मेजर लीग की शुरुआत की और एस्ट्रोस के इतिहास में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बने। अपने लंबे करियर के दौरान, वॉटसन ने ह्यूस्टन के लिए 14 सीज़न (1966-79) खेले।
वॉटसन बाद में विश्व सीरीज जीतने वाले पहले अश्वेत महाप्रबंधक बने थे। उन्होंने 1996 में न्यूयार्क यांकीज के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्हें दो बार ऑल स्टार टीम में भी चुना गया था। ‘द बुल’ के नाम से मशहूर वॉटसन ने 1973 और 1975 में ऑल स्टार टीम में जगह बनायी थी। उनके नाम पर मेजर लीग इतिहास का 10,00000वां रन बनाने की उपलब्धि भी है। उन्होंने चार मार्च 1975 को सैन फ्रांसिस्को जाइंट्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
ह्यूस्टन एस्ट्रोस ने एक बयान में कहा, “क्लब और बेसबॉल, सभी के लिए बहुत दुखद दिन है। बॉब वॉटसन ने मेजर लीग बेसबॉल में एक अद्वितीय और उल्लेखनीय करियर का आनंद लिया, जो छह दशकों तक रहा। एक खिलाड़ी, कोच, महाप्रबंधक के रूप में कई अलग-अलग स्तरों पर उन्होंने सफलता हासिल की। वह मैदान पर एक ऑल-स्टार थे और वह उनके सच्चे हितैषी थे,जो उनके साथ खेले या साथ काम करते थे।