वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग में रिकॉर्ड गिरावट आई है। एक नए सर्वेक्षण में बताया गया है कि छह महत्वपूर्ण राज्यों में संभावित वोटरों के बीच उनकी अप्रूवल रेटिंग 45 प्रतिशत है। सीएनबीसी-चेंज रिसर्च पोल सर्वे ने पूरे देश में 1,258 संभावित वोटरों और छह राज्यों अरिजोना, फ्लोरिडा, मिशिगन, नार्थ कैरोलिना, पेंसिलवेनिया, विस्कॉन्सिन के 4322 वोटरों के बीच यह सर्वे किया।
बुधवार को किए गए सर्वे में पता चला कि 45 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप के काम को हरी झंडी दी जबकि 55 प्रतिशत लोगों ने इसे नकार दिया।
सर्वे के अनुसार, “कोरोनावायरस मामले को देखते हुए, 54 प्रतिशत वोटरों का मानना है कि पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेट्स जो बिडेन राष्ट्रपति ट्रंप की तुलना में अच्छा काम करेंगे। वहीं 46 प्रतिशत लोगों ने माना कि कोराना से निपटने में ट्रंप और रिपब्लिकंस ने अच्छा काम किया।