अरबों ठगने वाली शाइन सिटी पर और कसेगा शिकंजा, ईडी करेगी बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज। शाइन सिटी के नाम से कंपनी खोलकर देशभर में अरबों की ठगी करने वाले राशिद नसीम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय बड़ी कार्रवाई करने वाला है। कोरांव में राजस्व टीम से लाखों की प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है जिसे वह धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत अटैच करेगा। इसके अलावा प्रयागराज में अन्य प्रॉपर्टी की छानबीन चल रही है। प्रयागराज में ही शाइन सिटी के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

ईडी की रिपोर्ट पर राजस्व टीम छानबीन कर रही है। कोरांव तहसील के ऊंचडीह में 5,707 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई थी। यह जमीन एलआईजी एडीए कॉलोनी स्टेनली रोड नया पूरा निवासी शमशाद अंसारी पुत्र अब्दुल वाहिद के नाम से है। आरोप है कि शाइन सिटी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित 15 कंपनियां बनाई गई थीं।

इस कंपनी ने लोगों से काफी धन फ्लैट बुक करने के नाम पर ऐंठे थे। कंपनी के लोगों ने एराइज इन्फ्रा प्रॉपर्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, शाइन सिटी चैरिट ऑफ रिलायबल सर्विस, शाइन सिटी कोलोनाइजर, शाइन सिटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, शाइन सिटी डेवलपर्स, शाइन सिटी एरिक्टर, शाइन ज्वाइन प्रा. लि, शाइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट, शाइन प्रॉपर्टीज, शाइन रीयल स्टेट,शाइन रीयलटरस, शाइन शेयरस, शाइन ग्रीनेकस सहित चेतनलाल पुत्र सोनेलाल और दुर्गा प्रसाद पुत्र त्रिभुवन प्रसाद के नाम से बनाया। विभिन्न कंपनियों के नाम से करोड़ों की ठगी की गई।

कोरांव के ऊंचडीह में भी इसी तरह शाइन सिटी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 12 दिसंबर 2015 को एक विक्रय पत्र 50 लाख में आराजी संख्या 342, 343,344 और 348 आदि रकबा 5,707 हेक्टेयर जमीन शमशाद अंसारी पुत्र अब्दुल वाहिद के नाम खरीदी। यह विक्रय पत्र कोरांव तहसील के बही नम्बर 1108 पर अंकित है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here