नई दिल्ली। अमेरिकी सीनेट के सामने मंगलवार को गवाही देने जा रहे अमेरिका के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी एंथनी फौसी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के जोखिमों के खिलाफ चेतावनी देंगे। फौसी का कहना है कि इससे गैर जरूरी तकलीफ और मौतें हो सकती हैं।
अमेरिका में 13.5 लाख से अधिक लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ और 80,000 से अधिक मौतें दर्ज की गईं हैं। जबकि दुनिया भर में लगभग 42 लाख संक्रमण और 285,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक एंथनी फौसी ने एक ईमेल में कहा, “अगर हम “ओपन अमेरिका अगेन” के दिशा-निर्देशों में सतर्कता के बिंदुओं को छोड़ देते हैं, तो हम पूरे देश में रोग के बहुत ज्यादा प्रकोप का खतरा पैदा करते हैं। इसका परिणाम न केवल गैर जरूरी तकलीफ और मौतें होंगी, बल्कि यह वास्तव में हमें वापस सामान्य अवस्था में लौटने से पीछे धकेल देगा।”
फौसी ने कहा कि सीनेट की स्वास्थ्य शिक्षा, श्रम और पेंशन समिति के लिए उनका प्रमुख संदेश समय से पहले देश में लॉकडाउन को खोलने की कोशिश के खतरे को बताना होगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज ने इस बारे में टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।