अल्पसंख्यकों के लिए रोजगार मेला लगायेगी सरकार: दानिश आजाद अंसारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और सेवायोजन विभाग एक साथ मिलकर अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि योगी सरकार नौजवानों के तरक्की के लिए हमेशा पूरी ईमानदारी से काम करती आ रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए विशेष रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत 16 नवंबर को लखनऊ के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र खदरा के शिया डिग्री पीजी कॉलेज में होगी।

दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि इस अल्पसंख्यक रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां लगभग 5000 नौकरियां लेकर आ रही हैं, जिनका साक्षात्कार के बाद नियुक्ति पत्र भी उसी दिन दिया जाएगा। दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि योगी सरकार का हाथ युवाओं के साथ इसी सोच के साथ सरकार काम कर रही है और सरकार के कार्य का सीधा सकारात्मक असर आज समाज में दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से योगी सरकार ने नौजवानों को अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार देने का वादा किया था,उस पर पूरी तरीके से हमारी योगी सरकार खरी उतरी है। इस रोजगार मेले की विशेषता बताते हुए दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि इसमें हम 5000 वैकेंसी तो दे ही रहे हैं , साथ ही जो नौजवान अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनको भी प्रोत्साहित करने के लिए और प्रॉपर गाइडेंस देने के लिए यहां पर स्टार्टअप के तथा विभिन्न बैंकों के काउंटर्स भी लगेंगे जो नौजवान बिजनेस में आगे बढ़ने को इच्छुक होंगे। यह काउंटर्स उनकी सहायता करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here