उन्नाव।योगी जी के रामराज्य में जनता के सेवक कहे जाने वाले जनप्रतिनिधि अवैध धन के इतने भूखे है कि किसी भी लहू पीने के लिए तैयार है यदि जिला प्रशासन व पुलिस महकमा समय से नही जागा तो नगर क्षेत्र में संचालित अवैध टैम्पो ,मैजिक,बस ,अड़ड़े को लेकर खूनी संघर्ष कहे या नरसंहार की घटना होना निश्चित है।क्योंकि कई दिनों से एक सत्ता के मद में मदहोश जनप्रतिनिधि अवैध खनन,भूमाफिया,सट्टेबाजी ,बुकी जुवा संचालको को संरक्षरण देने के साथ एक बहुत बड़े अपराधियो के गैंग को भी पाल रहा है जो पुलिस अधीक्षक कार्यलय के पास सचालित है उसपे कब्जा करने का हमला बोल चुका है जिसे पूर्व संचालको ने आज फिर अपने कब्जे ले लिया,सूत्रों से मिली जानकारी इस बार कब्जा के दौरान जायज नाजायज असलहों का प्रयोग होगा देखने वाली बात होगी कि शिकार कौन बनता है आमजनता या दोनों राजनेताओ के गुर्गे?
आपको बताते चले कि नगर क्षेत्र में करीब 2 दर्जन अवैध वाहन अड़ड़े संचालित जिनसे प्रति दिन की वसूली करीब 5 लाख रुपये से अधिक की हो रही है जिसमे ई रिक्शा,ऑटो रिक्सा,टैम्पो,मैजिक,बसे,जीप, आदि वाहन सामिल है पुलिस अधीक्षक कार्यलय के पास से बसे,टैम्पो,मैजिक,जीप,आदि का संचालन सण्डीला,पावा, परियर,चकलवंशी,आसीवन,मियागंज, सफीपुर,बांगरमऊ,हरदोई, के लिये ,आई बी पी पेट्रोल टन्की के पास से पुरवा, मौरावां,नगर पालिका के पास से मैजिक पुरवा, मौरावां के लिए,त्रिपाठी पेट्रोल पंप के सामने से नबाबगंज ,सोहरामऊ, आई बी पी पम्प के सामने सड़क पर से टैम्पो हुसैन नगर,आदि के लिये,फायर स्टेशन व जिला अस्पताल के सामने से टैम्पो,मैजिक,बुलेरो,जीप,आदि का संचालन अचलगंज,बीघापुर लालकुवा,बिहार आदि के लिये तथा गाँधी नगर तिराहे के पास से शुक्लागंज, फूलबाग,घण्टाघर कानपुर व सरोसी,सिकन्दरपुर,हाजी पुर के लिये संचालन हो रहे है साथ ही नगर में ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालकों से दर्जनों स्थानों पर अवैध वसूली हो रही है जिसमे आवास विकास पुल के नीचे व प्रदूषण ऑफिस के सामने से हरदोई पुल व पुल के नीचे से नहर के पास से पुलिस ऑफिस के पास गाँधी नगर तिराहे पर सहित एक दर्जन स्थानों से हो रही है ।जो समय परिवर्तन के चलते जनपद में अपना बाहुबल जमा चुके सत्ता के मद में चकना चूर नेता जी को सबसे बड़ा दौलत बटोरने का भूत सवार हो गया है जिनको नही दिख रहा है कि क्या गलत व सही है जिनका साथ पूरी तरह से निभा रहा जिला प्रशासन,और पुलिस महकमा बस एक सोच काम कर रही है कि वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव धन की बदौलत विजयी होना है इस लिये धन जमा करना है ।
इनसेट
नेता जी के कारण नगर पालिका के राजस्व में प्रतिवर्ष कई करोड़ रुपये का चूना लग रहा है फिर भी सभी जिम्मेदार मौन आखिर क्यों?
इनसेट
सूत्रों की माने तो नेता जी की सभी अवैध वसूली व कमाई के जरिये में जिम्मेदार बराबर के हिस्सेदार बने हुए है साथ बताया जाता है कि प्रदेश में बैठे एक भाजपा सबसे बड़े महत्व पूर्ण नेता जी का संरक्षरण प्राप्त है जिनके सामने प्रदेश के मुखिया भी बौने बताये जाते है।
इनसेट
सूत्र बताते है कि यदि ईमानदारी से ईडी का छापा नेता जी के यहाँ व जिला प्रशासन की अहम कुर्सी पर विराज मान महोदय के यहाँ पड़ जाए तो इतनी अवैध सम्पति का खुलाशा होगा कि विजय माल्या,मनी लांड्रिंग घोटाला,तथा हीरा ब्यापारी चिट फंड घोटाले भी बौने नजर आएंगे।