नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इसके लिए प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओवरऑल टॉप-10 में से 2 बल्लेबाज इस टीम में शामिल हैं। इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे 5वें और रोहित शर्मा छठे नंबर पर मौजूद हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों ने 2019 में टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, रविचंद्रन WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 4 विकेट लेते ही वे इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पीछे छोड़ कर टॉप पर पहुंच जाएंगे।
रहाणे WTC में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज
रहाणे ने टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 17 टेस्ट की 28 पारियों में 43.80 की औसत से 1095 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। रहाणे का हाईएस्ट स्कोर 115 रन का है। वहीं, रोहित शर्मा ने 11 टेस्ट की 17 पारियों में 1030 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 सेंचुरी और 2 फिफ्टी लगाई।
लाबुशेन ने WTC में सबसे ज्यादा रन बनाए
रोहित का हाईएस्ट स्कोर 212 रन का है। टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के नाम है। उन्होंने 13 मैचों में 72.82 की औसत से 1675 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से विलियम्सन सबसे सफल
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाए हैं। उन्होंने WTC में 9 टेस्ट में 58.35 की औसत से 817 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 सेंचुरी और 1 फिफ्टी लगाई। उनका हाईएस्ट स्कोर 251 रन का है। ओवरऑल लिस्ट में WTC में रन बनाने वालों में विलियम्सन 16वें नंबर पर हैं। इसके बाद टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 11 टेस्ट की 18 पारियों में 40 की औसत से 680 रन हैं। लाथम ने इस दौरान 1 सेंचुरी और 5 फिफ्टी लगाई।
पैट कमिंस WTC के सबसे सफल गेंदबाज
विकेट टेकर्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस WTC में 14 टेस्ट में 70 विकेट लेकर टॉप पर हैं, वहीं इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 टेस्ट में 69 विकेट लिए हैं। वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारत के अश्विन 13 टेस्ट में 67 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। उनकी एक पारी में बेस्ट बॉलिंग 145 रन देकर 7 विकेट की रही है।
ईशांत, शमी और अश्विन पर होगी जिम्मेदारी
इस लिस्ट में ईशांत शर्मा 11 टेस्ट में 36 विकेट लेकर 13वें नंबर पर हैं। वहीं, शमी 10 टेस्ट में 36 विकेट लेकर 14वें नंबर पर हैं। जसप्रीत बुमराह 9 टेस्ट में 34 विकेट लेकर लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। इन चारों गेंदबाजों पर भारत को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है।
साउदी और जेमिसन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी बेस्ट बॉलिंग पारी में 32 रन देकर 5 विकेट लेने की है। ऑलराउंडर जेमिसन 6 टेस्ट में 36 विकेट लेकर चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल बॉलर हैं। वहीं, बोल्ट ने 9 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं। वे ओवरऑल लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं।