आंखों से अदाकारी के माहिर इरफान खान का निधन, बॉलीवुड में छाया शोक

मुंबई। आंखों से अदाकारी में माहिर और अलग तरह की डायलॉग डिलिवरी के लिए पहचाने जाने वाले इरफान खान नहीं रहे। बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया। 53 साल के इरफान अपने घर में बाथरूम में गिर गए थे। इसके बाद एक हफ्ते से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। उन्हें एक तरह का रेयर ब्रेन कैंसर था और उनकी कोलन इंफेक्शन की समस्या बढ़ गई थी। बीते शनिवार को ही उनकी मां सईदा बेगम का इंतकाल हो गया था। वे 95 साल की थीं और जयपुर में रहती थीं। लॉकडाउन और खुद की तबीयत खराब होने के कारण इरफान मां के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए मां को आखिरी विदाई दी थी।

सबसे पहले फिल्मकार शूजीत सरकार ने सुबह 11:36 बजे ट्वीट किया

Shoojit Sircar

@ShoojitSircar

My dear friend Irfaan. You fought and fought and fought. I will always be proud of you.. we shall meet again.. condolences to Sutapa and Babil.. you too fought, Sutapa you gave everything possible in this fight. Peace and Om shanti. Irfaan Khan salute.

7,842 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

इरफान ने कहा था- मेरे शरीर के अंदर अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हैं
इरफान ने फरवरी में अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर रिलीज होने के वक्त एक ऑडियो मैसेज जारी कर कहा था- मेरे शरीर के अंदर अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं ऊंट किस कवरट बैठता है। जैसा भी होगा, आपको इतल्ला कर दी जाएगी। कहावत है कि व्हेन लाइफ गिव्ज यू लेमन, यू मेक ए लेमनेड। बोलने में अच्छा लगता है, लेकिन सच में जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपके पास और चॉइस भी क्या होती है पॉजिटिव रहने के अलावा। सुनें उन्हीं के आवाज में…

इरफान ने ट्यूमर का लंदन में इलाज कराया था
इरफान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था। इसे रेयर ब्रेन कैंसर भी कहते हैं। मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था। उन्होंने खुद फैंस के साथ यह खबर साझा की थी। इसका उन्होंने लंदन में इलाज कराया था। वे अप्रैल 2019 में ही भारत लौटे थे। लौटने के बाद इरफान ने ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। यह फिल्म बीते मार्च में रिलीज हुई।

राजस्थान के रहने वाले इरफान एनएसडी के स्टूडेंट थे
इरफान के परिवार में पत्नी सुतापा देवेंद्र सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं। इरफान खान टोंक के नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उनका बचपन भी टोंक में ही गुजरा। उनके माता-पिता टोंक के ही रहने वाले थे। 7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। वे एक्टिंग में बाय चांस आ गए। वे क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वे फैमिली बिजनेस संभालें। हालांकि, इरफान को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में जाने का मौका मिल गया और यहीं से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ। छोटे पर्दे पर उनकी शुरुआत ‘श्रीकांत’ और ‘भारत एक खोज’ से हुई।

मकबूल, लंच बॉक्स, पीकू, पान सिंह तोमर ने उन्हें अलग पहचान दिलाई
1988 में आई मीरा नायर की फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से इरफान ने शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने ‘मकबूल’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘पीकू’, ‘तलवार’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें ‘हासिल’ (निगेटिव रोल), ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ (बेस्ट एक्टर), ‘पान सिंह तोमर’ (बेस्ट एक्टर क्रिटिक) और ‘हिंदी मीडियम’ (बेस्ट एक्टर) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

‘पान सिंह तोमर’ के लिए इरफान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया। कला के क्षेत्र में उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से भी नवाजा गया।

अमिताभ ने कहा- यह बेहद परेशान कर देने वाली खबर है

Amitabh Bachchan

@SrBachchan

T 3516 – .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. 🙏
An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum ..
Prayers and duas 🙏

18.6 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

जावेद अख्तर ने कहा- इरफान की अदायगी एक करिश्मा है
जावेद अख्तर ने बताया कि इरफान से आखिरी बार लंदन में मुलाकात हुई थी। शेर-ओ-शायरी की बातें हुईं। उन्होंने कहा था कि जल्द लौटेंगे तो फिर इत्मीनान से बात होगी। उनकी अदायगी एक करिश्मा है। बीमारी के दौरान भी काम करते रहे, ये जज्बा था उनमें।

अनुपम खेर ने कहा- इरफान सबसे बेहतरीन एक्टरों में शामिल थे

Anupam Kher

@AnupamPKher

Nothing can be more heartbreaking and tragic than the news of passing away of a dear friend, one of the finest actors and a wonderful human being . Saddest day!! May his soul rest in peace. 🙏

एम्बेडेड वीडियो

लताजी ने बताया गुणी अभिनेता

इरफान के निधन पर लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत गुणी अभिनेता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं। ‘

Lata Mangeshkar

@mangeshkarlata

Bahut guni abhineta Irrfan Khan ji ke nidhan ki khabar sunkar mujhe bahut dukh hua. Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun.

712 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

परेश रावल

Paresh Rawal

@SirPareshRawal

IRRFAN KHAN. There shall never be one like you . RIP.

2,894 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

शबाना आजमी

Azmi Shabana

@AzmiShabana

Deeply saddened to learn that Khan passed away this morning. Gone too soon .. such a powerful actor and how valiantly he fought back the cancer. Its a big loss not only to his family but to the entire film industry. RIP

514 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

अजय देवगन

Ajay Devgn

@ajaydevgn

Heartbroken to hear about Irrfan’s untimely demise. It’s an irreparable loss for Indian cinema. Deepest condolences to his wife & sons. RIP Irrfan.

5,153 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

अक्षय कुमार

Akshay Kumar

@akshaykumar

Such terrible news…saddened to hear about the demise of , one of the finest actors of our time. May God give strength to his family in this difficult time 🙏🏻

11.1 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

करण जौहर

Karan Johar

@karanjohar

Thank you for those indelible movie memories….thank you for raising the bar as an artist …thank you for enriching our Cinema….we will miss you terribly Irrfan but will always always be immensely grateful for your presence in our lives…..our cinema….we salute you🙏❤️😪

1,079 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

शेखर कपूर

Shekhar Kapur

@shekharkapur

An actor that every director wanted to work with. A human being that gave his best in every role. Indian film’s most succesful export to Hollywood. A man loved by all. Sad to see leave us, after what we thought was suucesfull fight against cancer. God bess you Irfan .

662 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

तापसी पन्नू

taapsee pannu

@taapsee

When we thought nothing could make us feel worse,this happened. I think I will refuse to believe you are no more by watching all your work time n again n again n again. I have known you that way n shall continue to know you that way for ever. You ARE the best we have

1,909 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

फरहान अख्तर

Farhan Akhtar

@FarOutAkhtar

was truly a one of a kind actor and the magic he brought to the screen will be sorely missed. RIP.

959 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

किआरा आडवाणी

Kiara Advani

@advani_kiara

An actor who inspired our generation world over with revolutionary performances. Heartbreaking loss. We pray for strength for your family. Rest in peace Sir🙏🏼 ❤️

661 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

सोनम कपूर

Sonam K Ahuja

@sonamakapoor

Rest in peace @irrfank you have no idea what your kindness meant to me at a time I was at my least confident . My condolences to your family and loved ones.

459 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

सोनल चौहान

SONAL CHAUHAN

@sonalchauhan7

Heaven got luckier today. Just heard about @irrfank sir. Don’t want to believe this. Don’t know how to react. Finest at everything that he ever did. Even his last fight. We’ve lost a gem today. Indian films will never be the same again. Strength to his family. RIP

114 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

हुमा कुरैशी

Huma S Qureshi

@humasqureshi

You will forever be remembered for your craft and the legacy you leave behind. One of a kind .. had the opportunity to work with you .. It’s sad that you were taken away at your creative peak .. My prayers are with your family 🙏🏻 ❤️ Bless them at a time like this

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here