आईएनएस ने भारतीय मीडिया तक पहुंच प्रतिबंधित करने के चीन के कदम की निंदा की

नयी दिल्ली। इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) ने भारतीय समाचार पत्रों एवं मीडिया वेबसाइटों तक पहुंच प्रतिबंधित करने के चीन के कदम की निंदा की है और भारत सरकार से देश में चीन के मीडिया तक पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए तेजी से कदम उठाने की अपील की। आईएनएस अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय समाचार पत्रों और मीडिया वेबसाइटों तक पहुंच प्रतिबंधित करने का चीन सरकार का कदम अनुचित है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से उन्नत फायरवॉल बनाकर वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) सर्वर के जरिए भी पहुंच बाधित कर दी गई है। आईएनएस ने एक बयान में कहा, ‘‘गुप्ता भारत सरकार से देश में चीनी मीडिया तक हर प्रकार की पहुंच प्रतिबंधित करने के लिए तेजी से कदम उठाने और भारतीय मीडिया कंपनियों में चीनी निवेश/गठजोड़ को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की अपील करते हैं।’’

भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 59 ऐप पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया था। इनमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे ऐप भी शामिल हैं। सरकार ने कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। ये प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here