आईओएस अब 85 फीसदी कम्पैटिबल आईफोन्स में इन्स्टॉल हुआ : एप्पल

एप्पल ने नए आईओएस को अपनाए जाने के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जो दर्शाता है कि आईओएस 14 अब पिछले चार वर्षों में जारी किए गए 85 फीसदी आईफोन्स और 90 फीसदी अन्य उपकरणों में इंस्टॉल्ड है। 3 जून को ऐप स्टोर विजिट का विश्लेषण करके एकत्र किए गए आंकड़े के मुताबिक, पिछले चार वर्षों में जारी किए गए आईफोन के केवल 10 प्रतिशत उपयोगकर्ता आईओएस का पुराना संस्करण चला रहे हैं। एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 8 फीसदी आईओएस 13, जबकि 2 फीसदी इससे पहले के वर्जन पर आईफोन को चला रहे हैं।

एप्पल जिन सभी उपकरणों को ट्रैक कर रहा है, उनमें से 85 फीसदी आईओएस 14 पर रन कर रहा है। पिछले चार वर्षों में जारी किए गए आईफोन्स की तरह 8 प्रतिशत आईओएस 13 पर चला रहे हैं।

हालांकि जब सभी आईफोन्स को साथ में मिलाया गया, तो इनमें से 7 प्रतिशत में आईओएस का पहला संस्करण इंस्टॉल्ड मिला।

आईपैडओएस की भी यही कहानी है। रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले चार वर्षों में जारी किए गए 91 प्रतिशत आईपैड आईपैडओएस 14 पर रन कर रहे हैं, जबकि 8 प्रतिशत आईपैडओएस 13 का उपयोग कर रहे हैं, जबकि 1 प्रतिशत पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट का उपयोग कर रहे हैं।

जब सभी आईपैड्स को ट्रैक किया गया, तो एप्पल ने पाया कि 79 प्रतिशत आईपैडओएस 14 का उपयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here