आईपीएल : मुंबई पहुंचे केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम

मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण से पहले रविवार को मुंबई पहुंचे। मैकुलम ने ट्वीट किया, “मुंबई में वापस आकर प्रसन्नता हुई। एक रोमांचक आईपीएल सीजन हमारे केकेआर राइडर्स का इंतजार कर रहा है।”
09 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल 2021 की शुरूआत हो रही है।केकेआर की टीम अपना पहला मैच 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
गौरतलब है कि आईपीएल के अगले संस्करण में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैदानी अंपायरों के अधिकार में थोड़ा परिवर्तन कर दिया है। बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि अब थर्ड अंपायर के पास फैसला भेजने से पहले मैदानी अंपायर के पास सॉफ्ट सिग्नल देने का कोई अधिकार नहीं होगा।
अब तक किसी खिलाड़ी के फैसले को लेकर जब मैदानी अंपायर्स तीसरे अंपायर की ओर जाते थे, तो उन्हें सॉफ्ट सिग्नल के तहत पहले अपना फैसला देना होता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here