आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहेंगी डेनियल व्याट

लंदन। इंग्लैंड महिला टीम की खिलाड़ी डेनियल व्याट ने बताया है कि वो आईपीएल में किस टीम के लिए खेलना चाहेंगी। व्याट ने कहा है कि वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना चाहेंगी क्योंकि उस टीम में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मोईन अली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में डेनियल व्याट ने युजवेंद्र चहल के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की और सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। डेनियल व्याट से जब पूछा गया कि आईपीएल में उनकी फेवरिट टीम कौन सी है और किस टीम के लिए वो खेलना चाहेंगी तो इस पर उन्होंने आरसीबी का नाम लिया।

डेनियल व्याट ने बताया ‘कोई भी टीम हो मुझझे इससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सपोर्ट करती हूं। क्योंकि उनके पास विराट कोहली, मोईन अली, युजवेंद्र चहल और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी हैं। इसलिए आरसीबी एक शानदार टीम होगी जिसके लिए मैं खेलना चाहुंगी।’

गौरतलब है कि डेनियल व्याट वुमेंस आईपीएल में भी खेल चुकी हैं। बीसीसीआई द्वारा 2009 के वुमेंस टी20 चैलेंज में व्याट वेलोसिटी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उस दौरान वो मिताली राज जैसे खिलाड़ियों के साथ खेली थीं और उनकी टीम रनर-अप रही थी। अपनी टीम के लिए व्याट ने दोनों मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here