आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की पांच सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज जीत के बारे में बताया

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की अब तक की पांच सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज जीत के बारे में बताया है। उन्होंने भारतीय टीम को मिली इन सीरीज में जीत की रैंकिंग भी की।

आकाश चोपड़ा ने पांचवे नंबर पर 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली जीत को रखा। विराट कोहली की अगुवाई में तब भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था और ये कारनामा करने वाली वो पहली एशियाई टीम बनी थी।

इसके बाद चौथे नंबर पर उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली जीत को रखा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय टीम को पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसके बावजूद उन्होंने शानदार वापसी की। बेंगलुरु में दूसरा मुकाबला जीता और रांची में ड्रॉ हुआ। फिर धर्मशाला में खेले गए चौथे मैच में रहाणे की अगुवाई में टीम ने जीत हासिल कर सीरीज भी अपने नाम किया।

तीसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने 2003-04 में पाकिस्तान दौरे पर मिली जीत को रखा। ये पहली बार था जब भारत ने पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया था। वीरेंदर सहवाग ने मुल्तान टेस्ट के दौरान जबरदस्त तिहरा शतक जड़ा और वो मुल्तान के सुल्तान बन गए। राहुल द्रविड़ की मदद से रावलपिंडी टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया था।

दूसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत को रखा। उस वक्त ईडेन गार्डेन में फॉलोआन खेलते हुए भारत ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की मैराथन साझेदारी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया था। लक्ष्मण की 281 रनों की पारी को अभी भी लोग याद करते हैं और भारत ने उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ रोका था।

पहले नंबर पर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत को रखा। इसकी वजह ये है कि भारत के सभी प्रमुख खिलाड़ी चोटिल थे और इसके बावजूद युवा खिलाड़ियों के दम पर ही टीम ने शानदार जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here