जोधपुर। शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की से दुराचार के आरोप में जेल में बंद स्वयंभू आसाराम बाबू को आज बड़ी राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर हाईकोर्ट ने मंगलवार को आईटी एक्ट मामले में आसाराम को यह राहत दी है। इस खबर से आसाराम के देश और विदेश में फैले करोड़ों समर्थकों में खुशी का माहौल दिखा।
आपको बता दें कि उदयमंदिर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी हरजीराम ने 15 नवंबर 2014 को आसाराम और उसके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में जोधपुर की अदालत ने आसाराम को जमानत दी है। इसी के साथ आसाराम पर आरोप है कि उन्होंने हरजीराम का कार्टून बनाकर उन्हें रावण की तरह पेश किया और सोशल मीडिया पर इस कार्टून को वायरल भी किया। इस मामले में आसाराम और उसके साधकों को आरोपी बनाया गया था।
उल्लेखनीय है कि आसाराम बापू के खिलाफ उतरने वाले कई गवाहों पर कातिलाना हमला हो चुका है। इसमें कई गवाह गायब भी हो चुके है। जिसको देखते हुए कोर्ट ने प्रशासन को गवाहों की सुरक्षा करने के आदेश दिए थे। वहीं इस केस में आसाराम के वकील लगातार उनकी जमानत कराने की कोशिश में लगे थे लेकिन गवाहों की सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट ने हर बार उनकी अर्जी खारिज कर दी थी।