आखिर किस फैसले का हरमनप्रीत कौर को भी है अफसोस

लखनऊ। भले ही भारत की महिला क्रिकेट टीम एक साल बाद मैदान पर वापसी कर रही हो लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही वन डे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। राजधानी लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वन डे सीरीज से पूर्व हरमनप्रीत कौर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

हालांकि उन्होंने लंबे ब्रेक को लेकर कहा कि कभी कभार चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती है। मुझे उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक टूर्नामेंट उनकी टीम के लिए अहम है और अगर दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाये तो बीते दो सालों में उसने अच्छी क्रिकेट खेली है। ऐसे में हमारी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुरानी लय और आत्मविश्वास हासिल करना फायदेमंद होगा क्योंकि हम काफी लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 100वां मुकाबला खेलने जा रही है। अपने 100वें मैच में उतरने का लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हूं।

इसके पीछे हरमनप्रीत कौर ने तर्क दिया कि पहली बात तो हम काफी लंबे समय बाद खेल रहे हैं और फिर यह मेरा 100वां वनडे है, दोनों चीजों को सोचकर मुझे अच्छा खेलने की ऊर्जा मिलेगी और मुझे अच्छा करने की उम्मीद है।

भारत की वन डे टीम में शिखा पांडे का नाम नहीं है। ऐसे में उनके चयन न होने पर सबको हैरानी है। शिखा पांडे को टीम में नहीं चुने जाने पर हरमनप्रीत कौर ने कहा यह सबसे कठिन फैसला था।

हालांकि उन्होंने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को टीम से बाहर नहीं किया गया है। हरमनप्रीत ने कहा है कि मैं जानती हूं कि यह मुश्किल फैसला था, कभी कभार आपको अन्य खिलाडिय़ों को भी मौका देने की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा है कि शिखा पांडेय को बाहर नहीं किया गया है, कभी कभार आपको फैसले लेने पड़ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सीरीज के बाद अपना संयोजन निश्चित कर पायेंगे क्योंकि हमें आगामी दो-तीन वर्षों में काफी क्रिकेट खेलना है।शिखा के प्रदर्शन पर एक नजर तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने अब तक 52 वन डे मुकाबले खेले है और 73 विकेट चटकाये जबकि 50 टी-20 में उन्होंने 36 विकेट लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here