आचार संहिता उल्लंघन मामले में जयाप्रदा के खिलाफ  गैर जमानती वारंट

– इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को
रामपुर। भाजपा नेता और चर्चित फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।
लोकसभा चुनाव-2019 में जयाप्रदा भाजपा उम्मीदवार थी। चुनाव के दौरान उन्होंने स्वार के ग्राम नूरपुर में एक सड़क का लोकार्पण किया था। इस मामले में मजिस्ट्रेट की ओर से आचार संहिता उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की सुनवाई एडीजे-6 की कोर्ट में चल रही है। कई बार इस प्रकरण को लेकर सुनवाई हुई, लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। इसी के चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया है। अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here