पश्चिम बंगाल: ‘जय श्रीराम’ के बाद बढ़ी दूरी, मोदी के कार्यक्रम में नहीं जाएंगी ममता!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर जाएंगे। पिछले 16 दिन में यह दूसरा मौका है, जब वे दोनों राज्यों का दौरा करेंगे। इससे पहले वे 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दोनों राज्य गए थे। बंगाल के हल्दिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि वो नहीं जाएंगी। राज्य सरकार के सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी।

दरअसल केंद्र के साथ ममता का पहले से टकराव चल रहा है। वहीं, इससे पहले पिछले महीने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में पीएम मोदी की मौजूदगी में जय श्रीराम के नारे लगाए जाने से ममता बनर्जी भड़क गईं थीं। दरअसल इस समारोह में ममता जैसे ही भाषण देने के लिए मंच की ओर बढ़ी तो वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इससे ममता आग बबूला हो गई और उन्होंने भाषण तक देने से इन्कार कर दिया।

ममता ने इस दौरान सभी के सामने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि किसी को भी कार्यक्रम में बुलाकर बेइज्जत करना शोभा नहीं देता। इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर सियासत हुई। इस पर अभी भी राजनीति जारी है। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस नेताओं का साफ कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र के इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगी।

दरअसल, 23 जनवरी को ही मोदी सुभाष जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचे थे। यहां ममता भी मौजूद थीं, लेकिन जय श्री राम के नारे लगने के बाद वो नाराज हो गई थीं और भाषण दिए बिना ही मंच छोड़ दिया था।

प्रधानमंत्री का आज का कार्यक्रम

  • PM सबह 11:45 बजे सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक कार्यक्रम में ‘असोम माला’ कार्यक्रम को शुरू करेंगे।
  • बिश्वनाथ और चराइदेव में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे।
  • शाम 4:50 बजे मोदी बंगाल के हल्दिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे।
  • मोदी हल्दिया में ही भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की LPG इंपोर्ट टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • वे ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन सेक्शन को भी देश के नाम समर्पित करेंगे।
  • इसके बाद हल्दिया रिफाइनरी की दूसरी कैटेलिटिक-इसोडेवेक्सिंग इकाई की आधारशिला रखी जाएगी।
  • NH-41 पर रानीचक, हल्दिया में एक फोरलेन ROB-कम-फ्लाईओवर का उद्घाटन भी किया जाएगा।

असम को भी 1100 करोड़ की सौगात

  • असम में बिश्वनाथ और चराइदेव में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

बंगाल में 37 सौ करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ

  • हल्दिया में जिस LPG इम्पोर्ट टर्मिनल का मोदी शुभारंभ करने वाले हैं, उसमें करीब 1100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसकी क्षमता करीब 1 मिलियन मैट्रिक टन प्रति वर्ष है। इससे पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्वी भारत और पूर्वी भारत की LPG की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा।
  • डोभी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन सेक्शन में भी करीब 2400 करोड़ का निवेश किया गया है। इससे बंगाल और झारखंड के कई फर्टिलाइजर प्लांटों को गैस की पूर्ति की जा सकेगी।
  • हल्दिया में बनाए जा रहे फ्लाईओवर पर करीब 190 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इससे कोलाघाट से हल्दिया डॉक तक ट्रैफिक से निजात मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here