आदित्यनाथ बोले- महात्मा गांधी के नाम राजनीति बहुत ने की, पीएम ने साकार किया सपना

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य रूप का लोकार्पण किया। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में उनका स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि करीब सौ वर्ष बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार हुआ है। राष्ट्रपिता ने वाराणसी के दौरे पर यहां की गंदगी पर काफी दुख जताया था, इसके बाद देश में कई प्रधानमंत्री हुए और वाराणसी में कई सांसद हुए, लेकिन महात्मा गांधी के स्वच््छ भारत के सपने को पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। महात्मा गांधी के भव्य काशी का सपना भी आज साकार हो गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जब सौ वर्ष पहले वाराणसी आए थे, तो उन्होंने संकरी गलियों और गंदगी को देखकर दर्द व्यक्त किया था। उसके बाद गांधी जी के नाम पर कई लोग सत्ता में आए, लेकिन पहली बार उनका शानदार काशी का सपना साकार हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम आज नए रूप में नए कलेवर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पीड़ा को दूर करने का भी काम किया है। गांधी जी के नाम पर बहुत से लोगों ने राजनीति की होगी लेकिन महात्मा गांधी जी के सपने को अगर किसी ने सच किया तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी में हजारों वर्षों की तपस्या आज सार्थक होती दिखाई दी है। एक हजार वर्षों से काशी ने जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना किया उसका साक्षी हर भारतवासी रहा। हजारों वर्ष की तपस्या आज बाबा विश्वनाथ धाम के रूप में सार्थक होती दिखाई दे रही है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे यशस्वी नेतृत्व में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। काशी के इस दिव्य स्वरूप का साक्षी आज पूरा संत समाज के साथ पूरा विश्व बन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here