जौनपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजां की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छह और लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। एक साथ आधा दर्जन की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है। जिसमें आठ मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जौनपुर ऑरेंज जोन था, लेकिन मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे से जल्द ही रेड जोन हो जाएगा।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में रामपुर ब्लाक के हथेरा निवासी कुलदीप सिंह और पृथ्वीपुर निवासी सोनू सिंह, सिरकोनी ब्लाक के विशुनपुर निवासी श्रवण कुमार चौबे और लोहरातला निवासी रामनरेश, मछलीशहर ब्लाक के जहंसापुर निवासी सरोजा पटेल और रामनगर ब्लाक के बशापुर निवासी है। ये सभी मुम्बई से आये लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
इसके साथ ही शुक्रवार को मुंगरा बादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में बने आश्रय स्थल में गुरूवार को एकांतवास किए गए युवक की मौत के बाद परीक्षण में उसका भी टेस्ट आज पाजिटिव पाया गया है, जिस कारण उसकी मौत हुई। इसको लेकर जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके शव का प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिले में यह पहला कोरोना पोजटिव है जिसकी मौत हुई है।
Advertisement