‘आप’ को ‘OTP’ से मिलेगी गुजरात की गद्दी? केजरीवाल ने बताया वोट बैंक का फॉर्मूला

अहमदाबाद| अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने इस बार गुजरात चुनाव में एंट्री कर मुकाबले को बेहद रोचक बना दिया है। दिल्ली और पंजाब की तरह ही ‘आप’ गुजरात में भी मुफ्त बिजली-पानी, शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े अनेक वादे कर जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही ‘आप’ ने गुजरात में ‘ओटीपी’ फॉर्मूले के जरिए वोट बैंक साधने का प्रयास किया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक टीवी शो में ‘ओटीपी’ फॉर्मूले (OTP) का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे उनकी पार्टी अपना जनाधार बढ़ा रही है। ‘आप’ नेता ने कहा कि ‘OTP’ में O का मतबल ओबीसी, T का मतबल ट्राइबल और P का मतबल पटेल से है और हमें सभी का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में 27 साल से भाजपा का शासन है और यहां कि जनता महंगाई और भ्रष्टाचर से परेशान है। हमारी सरकार बनने के बाद हम जनता को इन समस्याओं से निजात दिलाएंगे। हम हर वर्ग के लिए का करेंगे और सबकी बिजली-पानी मुफ्त होगी और सबका अच्छा इलाज होगा और सब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी।

उन्होंने दावा किया कि गुजरात चुनाव में ‘आप’ की हार की भविष्यवाणी करने वाले सर्वे सही नहीं हैं क्योंकि इस तरह के सर्वे के माध्यम से कोई भी नई पार्टी के प्रदर्शन की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है।

गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 89 सीटों पर 01 दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीटों पर 05 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, मतगणना 08 दिसंबर को होगी।

‘आप’ ने ओबीसी चेहरे को बनाया सीएम फेस

‘आप’ ने पूर्व टीवी एंकर और पत्रकार इसुदान गढ़वी को गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि 40 वर्षीय गढ़वी को पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वे में 73 प्रतिशत वोट मिले हैं। गढ़वी के सामने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया थे, जिन्होंने पाटीदार समुदाय के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here