सुपरस्टार आमिर खान के बाद अब अभिनेता अमित साध ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना ली हैं। हालांकि अमित साध ने सोशल मीडिया पूरी तरह से नहीं छोड़ा है। लेकिन वे अब यहां कोट्स, फोटो और वीडियो शेयर नहीं करेंगे। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी।
अपनी पोस्ट में अमित ने लिखा-‘मैं ऑफलाइन हो रहा हूं। हाल ही में हुई घटनाओं ने मुझे यह अहसास दिलाया कि क्या मुझे अपनी फोटो और रील्स शेयर करने चाहिए। खासकर तब जब मेरा शहर मुंबई और पूरा राज्य कड़े प्रतिबंधों के तहत है और पूरा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। मुझे लगता है कि मेरे जिम सेशन की पोस्ट या रील्स, मैं जो बेवकूफाना हरकतें करता हूं, वे किसी को ठीक नहीं करेंगे या किसी का मनोरंजन नहीं करेंगे।
यह किसी की आलोचना नहीं है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि सिचुएशन को लेकर सेंसेटिव होने का सबसे सही तरीका चीजों के बेहतर होने की दुआ और उम्मीद करना है। बहुत कम वेतन पाने वाले लोगों तक पहुंचें। दैनिक वेतन भोगियों की मदद करें क्योंकि वह सबसे अधिक पीड़ित हैं। जीवन तब भी चलना चाहिए, जब यह मुझे बोझ लगने लगे। जब हम गंभीरता को स्वीकार नहीं करते और इसके बारे में बात नहीं करते तो मैं निराश हो जाता हूं।
हम ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते, जैसे कि सबकुछ ठीक है। यह एक महामारी है।’ इसके बाद अमित ने पोस्ट के अंत में फैन्स को संबोधित करते हुए लिखा है-‘मेरे फैन्स के लिए स्पेशल नोट। मैं आप लोगों को छोड़ नहीं रहा हूं। आप अच्छे से जानते हैं कि मैं ऐसा कभी नहीं करुंगा। जब बातचीत की जरूरत हो तो मेरे डीएम (डायरेक्ट मैसेजिंग) पर आएं, जैसा कि आप हमेशा करते हैं। मैं यहां हूं, लेकिन कोट्स, पिक्चर्स और रील्स पोस्ट नहीं करुंगा। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि यह मेरे लिए अपनी विशेषाधिकार प्राप्त जिंदगी का दिखावा करने का समय नहीं है।’
अमित साध का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अमित साध ने काई पो छे, सरकार 3, सुपर 30, गोल्ड, शकुंतला देवी आदि कई फिल्मों के साथ-साथ कई वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय का परिचय देते हुए दर्शकों के दिलों को जीता हैं।