अभिनेता आमिर खान के लंबे समय तक असिस्टेंट रहे अमोस पॉल का 12 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। उन्होंने 25 साल से अधिक समय तक अभिनेता आमिर खान के साथ काम किया। तबीयत खराब होने पर अमोस को होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। आमिर के दोस्त और फिल्म ‘लगान’ के सह-कलाकार करीम हाजी ने कहा कि अमोस सुबह गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अमोस को आमिर खान की परछाई कहा जाता था।
करीम हाजी ने कहा कि अमोस ने एक सुपरस्टार के साथ काम किया, लेकिन वह सरल थे। वह सभी के लिए ऐसे ही थे। वह हर किसी को सहजता से देखते थे और एक अद्भुत व्यक्ति थे। उन्हें कोई बड़ी बीमारी नहीं थी। करीम ने कहा कि अमोस हाल ही में दादा बने थे। करीम हाजी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सदाबहार व्यक्ति, हमेशा हंसते रहते थे, उनका दिल सोने का बना था और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। मेरा दिल टूट गया है, वह काफी स्पेशल थे। अमोस के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। अमोस पॉल रानी मुखर्जी के लिए भी काम कर चुके हैं।