नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किए गए आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बेहतर स्वास्थ के इस अभियान की कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी के एकजुट प्रयास से कई जिंदगियों को बचाया जा सका है और लगातार लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आयुष्मान भारत योजना की 1 करोड़वीं लाभार्थी पूजा थापा से फोन पर बात की। मेघालय की रहने वाली पूजा ने आयुष्मान भारत योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम से वे फ्री में ऑपरेशन करवा पाईं। मोदी ने भी पूजा के जल्द ठीक होने की कामना की और उनसे स्कीम के बारे में फीडबैक लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आयुष्मान भारत से जुड़े सभी लोगों की सराहना करता हूं। उनके प्रयासों ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बना दिया है. इस पहल ने कई भारतीयों, विशेष रूप से गरीबों और दलितों का विश्वास जीता है।’ उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में आयुष्मान भारत ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।इस अभियान का कई जिंदगियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
आयुष्मान भारत योजना में कोरोना टेस्ट और इलाज भी शामिल
आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसमें हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर मिलता है। सरकार ने पिछले दिनों योजना का दायरा बढ़ाया था। अब प्राइवेट लैब्स और हॉस्पिटल में होने वाला कोरोना टेस्ट, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किया जाएगा। यानी इस योजना के लाभार्थियों का कोरोना टेस्ट और इलाज फ्री हो जाएगा। इससे करीब 50 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वो अपनी आधिकारिक यात्राओं के दौरान आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ बातचीत करता हूं। अफसोस की बात है कि इन दिनों यह संभव नहीं हो पा रहा लेकिन मेघालय की पूजा थापा, जो कि एक करोड़वीं लाभार्थी हैं, के साथ मेरी शानदार टेलीफोन पर बातचीत हुई। उन्हें भी इस योजना का लाभ हुआ है और वो अब स्वस्थ हैं।
प्रधानमंत्री ने गरीबों की मदद के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू करने में डॉक्टरों, नर्सों और स्कीम से जुड़े लोगों के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सबकी कोशिशों से आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम बन गई। इसके लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ तक पहुंच गई है, यह हम सबके लिए गर्व की बात है। इस योजना के जरिए दो साल से भी कम समय में कई गरीबों की जिंदगी बेहतर हुई।