आयुष्मान, भूमि के टैलेंट ने ‘दम लगा के हईशा’ को सफल बनाया : शरत कटारिया

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ साल 2015 में आज ही के दिन (27 फरवरी) रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्देशक शरत कटारिया का कहना है कि फिल्म में लीड पेयर की प्रतिभा और किरदार में समा जाने की उनकी काबिलियत की वजह से ही यह फिल्म सफल हो पाई है।

Advertisement

शरत ने कहा, “यह बस उनका टैलेंट है और कुछ नहीं। यह उनकी प्रतिभा ही है, जिसकी वजह से वह अपने किरदार की तह तक जा सके और उसके अनुरूप अपनी प्रस्तुति दे सके। मुझे पता है कि उनकी इन्हीं खूबियों की वजह से उनकी फिल्में चलती हैं।

Ayushmann, Bhoomi talent made Dum Laga Ke Haisha a success: Sharat Kataria - Bollywood News in Hindi
इस फिल्म के साथ मनीष शर्मा ने एक प्रोड्यूसर के तौर पर अपना डेब्यू किया था।

फिल्म की कहानी एक कम पढ़े-लिखे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी संध्या नामक एक बेहद पढ़ी-लिखी, लेकिन ज्यादा वजन वाली लड़की से हो जाती है। फिल्म में उनकी जिंदगी के आगे के सफर, संघर्ष और प्यार के बारे में दिखाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here