आरजेडी को लगातार तीन झटके : अब राबड़ी देवी की कुर्सी जाना भी तय

पटना। मंगलवार को राजद के लिए झटके भरा दिन रहा। पार्टी को एक के बाद एक लगातार तीन झटके मिले। पांच एमएलसी के जदयू में शामिल होने और रघुवंश प्रसाद सिंह के पद से इस्तीफा देने के बाद अब राबड़ी देवी की कुर्सी जानी तय मानी जा रही है। राबड़ी देवी वर्तमान में विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं और जल्द उनसे यह पद छिन सकता है।

विपक्ष के नेता के लिए 8 एमएलसी जरूरी
बिहार विधान परिषद में कुल 75 सीटें है और विपक्ष के नेता के लिए 8 सीटें होनी चाहिए। मंगलवार को राजद के पांच एमएलसी ने राजद छोड़ जदयू का दामन थाम लिया। इसके बाद राजद के पास सिर्फ तीन सीटें रह गई है। ऐसे में राबड़ी देवी को जल्द विपक्ष के नेता की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है।

विधान परिषद में अभी 29 सीटें खाली
बिहार विधान परिषद में अभी 29 सीटें खाली है। इसमें 12 मनोनयन कोटा, 9 विधानसभा, चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के हैं। वर्तमान में जदयू के 20, भाजपा के 16, राजद के तीन, लोजपा और हम के एक-एक, कांग्रेस के दो और निर्दलीय दो विधान परिषद सदस्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here