लखनऊ. लखीमपुर खीरी में किसानों को थार गाड़ी से रौंद देने के आरोपित केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा एलान कर दिया है. लखीमपुर हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाक़ात के बाद राकेश टिकैत ने एलान किया कि वह आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ जेल के बाहर धरने पर बैठने का एलान किया.
राकेश टिकैत ने कहा कि आशीष मिश्रा की ज़मानत इसलिए हो गई क्योंकि इस मामले की पैरवी ठीक से नहीं की गई. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हुआ है. पीड़ितों के परिजनों को इस ज़मानत से बड़ा धक्का लगा है.
संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कांफ्रेस में राकेश टिकैत ने कहा कि भारत को न तो दूसरा कोरिया बनने दिया जायेगा और न ही प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री को किम जोंग. टिकैत ने एलान किया कि इन्साफ मिलने से पहले लखीमपुर नहीं छोडूंगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के कातिल को रिहा किया जा रहा है. केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि हत्या करने वाला छूट रहा है और हत्या की साज़िश रचने वाले को पुलिस सैल्यूट मार रही है. ऐसे में न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है.