लखनऊ। लाॅकडाउन के चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से एक प्रमुख समस्या मोबाइल का रिचार्ज न होना भी है। लाॅकडाउन को 22 दिन बीत चुके हैं, और अब यह 3 मई तक चलने वाला है। ऐसे में दुकानें बंद होने से रिचार्ज नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों के मोबाइल बंद हो गए हैं। लेकिन ग्राहकों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रिलायंस जियो एक नया प्लान लेकर आया है।
जिसके माध्यम से जियो ग्राहक न सिर्फ अपना बल्कि अपने घर वालों, दोस्तों और पड़ोसियों का मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते हैं। जियो के इस प्लान का नाम है- जियो एसोसिएट प्रोग्राम। जियो के इस प्लान ने लोगों को काफी राहत दी है। दूसरे की मदद करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से ईनाम भी दिया जा रहा है। जो ग्राहक अपने मोबाइल से दूसरों का रिचार्ज करा रहा हैं, कंपनी उसे जमा की हुई राशि पर 4 प्रतिशत अतिरिक्त राशि भी दे रही है। उत्तर प्रदेश में कंपनी की अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि इस योजना की शुरूआत शानदार रही है। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़े हैं।
ऐसे करें शुरूआत
प्रियंका सिंह ने बताया कि जियो के ग्राहकों को जियो पॉस लाइट एप्लीकेशन मोबाइल पर डाउनलोड करना पड़ता है। उस पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात न्यूनतम 1000 रुपए का भुगतान करते ही उसे 4 प्रतिशत अतिरिक्त राशि मिलती है। यानी की 1000 रुपए का भुगतान करते ही ग्राहक के रजिस्ट्रेशन अकाउंट में 1040 रुपए आ जाते हैं।
इस प्लान को शुरू करने के लिए शुरुआती न्यूनतम राशि 1000 रुपए है, लेकिन बाद में ग्राहक अपने मोबाइल पर न्यूनतम 200 रुपए या इससे अधिक राशि का रिचार्ज करके कई बार दूसरों का फोन रिचार्ज कर सकता है। हर बार भुगतान करने पर जियो उसके अकाउंट में 4 प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा करेगा। इस योजना में 1000 रुपए नॉन-रिफंडेबल जॉयनिंग फीस भी है लेकिन शुरुआती दौर में वो माफ कर दी गयी है।