आ गया द किंग्समैन का ट्रेलर, पिछली फिल्मों की तरह जोरदार है ऐक्शन और अवेंचर

किंग्समैन द सीक्रेट सर्विस और किंग्समैन द गोल्ड सर्कल के बाद इस सीरीज की तीसरी फिल्म द किंग्समैन आने जा रही है। डायरेक्टर मैथ्यू वॉन की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है लेकिन इस बार खासबात यह है कि फिल्म वर्तमान समय में नहीं बल्कि वर्ल्ड वॉर 1 के समय में चल रही है। इस लड़ाई के दौरान प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी द किंग्समैन कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है वही देखने को मिलेगा।

Advertisement

पिछली दोनों फिल्मों को देखने के बाद किंग्समैन सीरीज की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। इस बार फिल्म में राल्फ फिन्स, हैरिस डिकिन्सन और जेमा आर्टेटन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी इतिहास में 20वीं सदी के शुरुआत में चली जाती है जहां कुछ क्रिमिनल मास्टरमाइंड अपने फायदे के लिए देशों को आपस में लड़वाने के लिए पूरा षडयंत्र रचते हैं।

इसमें रूस के मशहूर कूटनीतिज्ञ रासपुटिन के किरदार को नेगेटिव और एकदम जंगली दिखाया गया है। अगर आप किंग्समैन सीरीज की फिल्मों के फैन हैं तो इस सीरीज की अगली फिल्म द किंग्समैन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मैथ्यू वॉन की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है लेकिन इस बार खासबात यह है कि फिल्म वर्तमान समय में नहीं बल्कि वर्ल्ड वॉर 1 के समय में चल रही है।

यह कहानी पहली काल्पनिक स्वतंत्र इंटेलिजेंस एजेंसी किंग्समैन कैसे बनी, यह बताती है। पिछली फिल्मों की तरह यह फिल्म भी पूरी तरह ऐक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर होगी। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि इसके ऐक्शन सीन्स पर काफी मेहनत की गई है। कई बार रिलीज टलने के बाद यह कन्फर्म हो गया है कि फिल्म थिअटर्स में ही रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here