नई दिल्ली। भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच हारकर 0-1 से पीछे हो चुकी इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है। टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स चोटिल हो गए है। इन दोनों के ही दूसरे वनडे में खेलने पर संशय है। मंगलवार 23 मार्च को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ही दोनों खिलाड़ियों को चोट लगी थी जो इंग्लैंड के लिए चिंता का सबब है।
तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 66 रन के बड़े अंतर से हराकर बढ़त बनाई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन के 98 रन और क्रुणाल पांड्या के आतिशी 58 रन की बदौलत 317 रन का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
कप्ताम मोर्गन के दाएं हाथ के अंगुठे और अंगुली में चोट लगी थी जिसके बाद उनको चार टांगे लगवाने की जरूरत पड़ी। वहीं बल्लेबाज सैम को फील्डिंग के दौरान चौका रोकते हुए चोट लगी थी। जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद सैम बिलिंग्स की चोट पर कप्तान मोर्गन ने कहा था, “हम अगले 48 घंटे तक का इंतजार करेंगे फिर देखेंगे कि सब कुछ कैसा है। जितने वक्त की जरूरत है उनको उतना समय देते हैं उम्मीद है कि शुक्रवार को वह उपलब्ध हो पाएंगे।”
इसके बाद मोर्गन ने अपनी सैम पर आगे बात करते हुए अपनी चोट पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक सैम से उनकी बल्लेबाजी को लेकर बात नहीं की है तो मुझे उनके बारे में कुछ ज्यादा मालूम नहीं है। जहां तक मेरा सवाल है तो यह कभी भी 100 फीसदी तो नहीं होने वाला है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि मैं बल्ला नहीं पकड़ पा रहा हूं।