दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं। जहां पर उनका पहला दिन काफी चुनौती पूर्ण रहा। खिलाड़ियों को अब छह दिनों तक अपने होटलों में क्वारंटीन रहेंगे। ऐसे में एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी से मिल भी नहीं सकता है। हालांकि, पहले दिन खिलाड़ियों ने बालकनी के जरिए एक-दूसरे से बातचीत की और ट्रेनर द्वारा दिए गए फिटनेस प्लान पर ध्यान दिया।
राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेबन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम यूएई पहुंच चुकी है। बता दें कि इस बार के आईपीएल के मुकाबले कोरोना वायरस महामारी के बीच 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक यूएई में खेले जाएंगे। हालांकि, यूएई पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टॉफ मेंमर्स को शुरुआत में 6 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।
यूएई के होटलों में क्वारंटीन हुए खिलाड़ियों के तीन कोविड-19 टेस्ट होंगे। जो पहले, तीसरे और छठे दिन कराए जाएंगे। जिसके बाद टीमें अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं।
आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना कुछ कम है क्योंकि दोनों देशों के बीच में 2 से 16 सितंबर के बीच में इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी। जबकि 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत हो रही है।
सीरीज समाप्त होने के बाद जब खिलाड़ी यूएई पहुंचेंगे तो उन्हें भी कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करना पड़ेगा। हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स को उम्मीद है कि शुरुआती मुकाबलों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी खेलेंगे। बता दें कि आईपीएल की 8 टीमों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के करीब 29 खिलाड़ी हैं।
वहीं, आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाल ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को यूएई आकर 6 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह ऐसे माहौल से आ रहे हैं, जहां क्वारंटाइन होने की जरूरत नहीं है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को क्वारंटीन किया जाएगा या फिर उन्हें सीधे खेलने दिया जाता है।