इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर इसलिए नहीं बनी अभी बात

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरा विपक्ष एक हो गया है और उसने इंडिया गठबंधन बनाकर एनडीए को चुनौती दी है लेकिन अभी तक इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बनती हुई नजर आ रही है।

2024 में कौन-कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी इसको लेकर अभी तक सहमति नहीं बनी है लेकिन अब राजनीतिक सूत्र बता रहे है कि पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव के बाद सीट बंटवारे पर कोई फैसला लिया जायेगा।जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जो फॉर्मूला सुझाया था, उस पर फिलहाल बात नहीं बनी है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि किसी भी तरह से 30 सितंबर तक सीट बंटवारे का मामला सुलक्षा लिया जाये लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है और पांच राज्यों के चुनाव के बाद इस पर कोई फैसला लिया जायेगा।विपक्षी दल भले ही एक गठबंधन में आ गए हो लेकिन सीट बटवारे को लेकर किच-किच देखने को खूब मिल रही है। इतना ही विपक्षी दलों के बीच बयानों का सिलसिला रूक नहीं रहा है और हर पार्टी ज्यादा सीट की चाहत रखती है।

वहीं कांग्रेस चाहती है कि वो इस गठबंधन का नेतृत्व करे। सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस अपने हिसाब से काम कर रही है और वो ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने पास रखना चाहती है। इस वजह से अन्य दल इसको लेकर तैयार नहीं है।

अब सवाल है कि वो पांच राज्य कौन-कौन है जहां पर विधान सभा चुनाव होना है। उनमें मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना शामिल है। ऐसे में पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है। कहा जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन के दलों का जैसा प्रदर्शन रहेगा, उसके आधार पर ही उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए सीटें दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here