इकबाल के खिलाफ मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट के बाद भड़कीं अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद पुलिस की मंशा पर सवाल उठाया है। उन्होंने इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है। वर्तिका ने मांग की है कि जिन बिंदुओं पर अभी तक जांच नहीं हुई है, उनकी जांच हो। इस मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।

वर्तिका ने कहा कि मेरा भाई भी घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन उसका कोई बयान नहीं लिया गया और जांच में फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। वर्तिका ने याचिका दायर कर कोर्ट से मामले की फिर से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने 6 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।

उनका कहना कि तीन महिलाएं व एक व्यक्ति अंसारी के परिवार के घटना में शामिल थे, उनको भी जांच में गवाह बनाया गया है। इसके अलावा दो पड़ोसियों का बयान लिया गया है, जो मौके पर थे ही नहीं। घटना में उनका भाई व कई पुलिस के जवान वहां आ गए थे। उनका भी बयान नहीं लिया गया। ऐसे में यह जांच एक पक्षीय ही है। विवेचक ने बचाव में लिखाया गया केस बता कर अंतिम रिपोर्ट लगा दी है।

19 सितम्बर 2019 को दर्ज कराया था मुकदमा

वर्तिका सिंह ने 19 सितंबर 2019 को थाना रामजन्मभूमि में केस दर्ज कराया था। जिसमें इकबाल अंसारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। न्यायालय के आदेश पर थाना रामजन्मभूमि में दर्ज हुई प्राथमिकी में इकबाल को आईपीसी की धारा 506, 505(2), 504 और 147 के तहत आरोपित किया गया है। ये धाराएं दो समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने, बलवा, मारपीट और धमकी से संबंधित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here