येरुशलम। इजराइल के रक्षा मंत्री नैफ्टली बेनेट ने कोरोनावायरस का वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। उनके मुताबिक, इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (आईआईबीआर) ने वैक्सीन तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। यह महामारी से लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा। बेनेट सोमवार को इंस्टीट्यूट के दौरे पर पहुंचे थे।
रक्षा मंत्री बेनेट ने कहा कि आईआईबीआर के शोधकर्ताओं ने कोरोना की एंटीबॉडी डेवलप कर ली हैं। यह एंटबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से वायरस पर हमला करती है और इसे शरीर के अंदर ही मारने में सक्षम है।
इंसानों पर ट्रायल हुआ या नहीं, यह साफ नही
बेनेट ने बताया कि एंटीबॉडी के फॉर्मूला का पेटेंट कराया जा रहा है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से व्यवसायिक स्तर पर इसके उत्पादन के लिए संपर्क किया जाएगा। हमें इस कामयाबी के लिए इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों पर गर्व है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर हुआ है या नहीं।
इजराइल में कोरोना से 235 लोगों की मौत हुई
इजरायल उन देशों में शामिल है, जिन्होंने कोरोनावायरस से निपटने के लिए शुरू में ही अपनी सीमाएं सील कर दी थीं। साथ ही देश में कड़े प्रतिबंध लगाए थे। यहां अब तक 16 हजार 246 केस मिले चुके हैं, जबकि 235 लोगों की जान गई है।