इनकम टैक्स की रेड के बाद अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने शुरू की ‘दोबारा’ की शूटिंग

इसी हफ्ते बुधवार को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के यहां छापेमारी की थी। लगभग तीन दिनों तक चली इस कार्रवाई के बाद शनिवार को अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म ‘दोबारा’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी हैं। इसकी जानकारी खुद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।
इनकम टैक्स की रेड के बाद सोशल मीडिया पर यह अनुराग का पहला पोस्ट है। अनुराग कश्यप ने अपनी और तापसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘और हमने एक बार फिर दोबारा शुरू कर दी…हमसे नफरत करने वालों को ढेर सारे प्यार के साथ’।
तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ की शूटिंग आज से पुनः शुरू हो गई हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी,जिसका  निर्माण एकता कपूर की कंपनी कल्ट मूवीज कर रही है।  फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘सांड की आंख’ के बाद अनुराग कश्यप एवं तापसी पन्नू की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी। फिल्म ‘सांड की आंख’ के साथ कश्यप ने बतौर निर्माता बॉलीवुड में दस्तक दी थी। वहीं तापसी पन्नू इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘रश्मि राकेट’, ‘लूप लपेटा’ और ‘शाबाश मिट्ठू’ में नजर आयेंगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here