इनकम टैक्स विभाग पर भारी पड़ी विधि की पढ़ाई करने वाली प्रियंका

लखनऊ। लखनऊ के इनकम टैक्स विभाग पर वहां आउटसोर्सिंग पर कार्यरत प्रियंका मिश्रा भारी पड़ गयी। प्रियंका मिश्रा ने शाहजहांपुर से लखनऊ आकर विधि की पढ़ाई करने के साथ ही इनकम टैक्स विभाग में आउटसोर्सिंग की और वहां से बेरोजगार नौजवानों को नौकरियां बेचने लगी।

शाहजहांपुर की निवासी प्रियंका मिश्रा एक शादीशुदा महिला है और लखनऊ के त्रिवेणी नगर में रहती हैं। उसे इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हजरतगंज थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी अनुरुद्ध चौधरी की शिकायत पर फर्जीवाड़ा करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में है।

प्रियंका मिश्रा ने अपने दम पर इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर पद पर सौ से ज्यादा इंटरव्यू ले डाले और इस दौरान कुछ बेरोजगारों से लाखों रुपये की वसूली भी की। मामला खुलने के बाद लम्बी पूछताछ हुई तो पूरा प्रकरण खुल गया।

 प्रियंका मिश्रा

प्रियंका के सम्पर्क में थे इनकम टैक्स के अधिकारी

प्रियंका मिश्रा के एक के बाद एक इंटरव्यू लिये जाने की जानकारी इनकम टैक्स विभाग में बैठे अधिकारियों को होना प्रकाश में आया है। बिना अधिकारियों के जानकारी के प्रियंका इतनी आसानी से कोई इंटरव्यू नहीं ले सकती थी।

बेरोजगारों को झांसे में लेने के लिए बुलाया कार्यालय

इनकम टैक्स के इंस्पेक्टर पद पर नौकरी के झांसे में जो भी बेरोजगार आये, उन्होंने प्रियंका को कार्यालय में आते जाते हुए देखा। जिसके बाद बेरोजगार नौजवानों को प्रियंका पर पूरा विश्वास हो गया और इसी का आउटसोर्सिंग कर्मचारी प्रियंका ने फायदा उठाया।

हजरतगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले में जनसम्पर्क अधिकारी की तहरीर पर धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अनुरुद्ध चौधरी ने महिला के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here