नई दिल्ली। पाकिस्तान में आम चुनावों में जीत के बाद इमरान खान की तरफ से भारत के साथ रिश्ते ठीक करने के बयान के बाद माना जा रहा था कि इमरान पीएम मोदी की तरह विदेशी नेताओं को अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ के बहाने इमरान भारत-पाकिस्तान के तल्खी भरे रिश्तों में मिठास घोलने की कोशिश में जुटे हैं। इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में न्योता देने की योजना बनाई है। जबकि कई भारतीय हस्तियों को न्योता भेज दिया गया है। इस संबंध में पीटीआई के नेताओं ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से कहा है कि वे इसपर विचार करें।
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेता आमिर खान, क्रिकेटर सुनिल गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल देव को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है। वहीं दूसरी और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। सिद्धू ने यहां एक बयान में कहा कि यह एक सम्मान है और निमंत्रण को वह स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान पर भरोसा किया जा सकता है। खिलाड़ी संपर्क बनाते हैं और रूकावटों को हटाते हैं और लोगों जोड़ते हैं। पाकिस्तानी स्थानीय मीडिया के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को आमंत्रित किया है।
उल्लेखनीय है कि 2014 में लोकसभा चुनावों में जीत के बाद नरेन्द्र मोदी ने अपने शपथग्रहण में पाकिस्तानी पीएम समेत कई विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया था। वहीं पाकिस्तान में अब चर्चा है कि इमरान पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चल सकते है। लेकिन हाल में ही पार्टी के सूत्रों ने ऐसी बात होने से इनकार किया था।