इमरान खान का ‘फ्लास फ्लैग ऑपरेशन’ का आरोप प्रतिक्रिया के लायक नहीं : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम से विश्व बिरादरी का ध्यान हटाने के लिए भारत सीमा पर कोई छद्म सैन्य कार्रवाई (फ्लास फ्लैग ऑपरेशन) कर सकता है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने इमरान खान के इस बयान पर कहा कि इस तरह से शरारत पूर्ण प्रोपेगेंडा पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त कर वह इसे कोई महत्व नहीं देंगे।

उल्लेखनीय है कि इमरान खान पिछले कुछ दिनों के दौरान भारत के खिलाफ दुर्भावना पूर्ण बयानबाजी की है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जम्मू-कश्मीर की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा है कि भारतीय सेना कश्मीरियों दमन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हिंदुत्व की विचारधारा पर चलने वाली भारत की नरेन्द्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में युद्ध अपराध कर रही है। उन्होंने मोदी सरकार पर राज्य में धार्मिक आबादी का संतुलन बदलने का आरोप भी लगाया है।

भारत की ओर से पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार का समय-समय पर जोरदार खंडन होता रहा है। भारत का कहना है कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान के जरिए लोगों के मौलिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं। भारत की पड़ोसी देश को सलाह है कि वह अपने यहां अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और उनके साथ हो रहे भेदभाव को रोकने के लिए कदम उठाए।  भारत का कहना है कि पाकिस्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान के मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण आरोपों की असलियत से विश्व समुदाय पूरी तरह से वाकीफ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here