इलाहाबाद हाईकोर्ट में खुली अदालत में सुनवाई पर विचार शुरु

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में खुली अदालत में मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया फिर से चालू करने पर विचार शुरू हो गया है। वरिष्ठ न्यायमूर्ति भारती सप्रू की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने 14 मई को बैठक की। जिसमें मुख्य सचिव से सुविधाएं उपलब्ध कराने के सम्बंध में रिपोर्ट मांगी गई है। बैठक में न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति बी.के नारायण, न्यायमूर्ति अभिनव उपाध्याय सदस्यगण के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडेय, अमरेन्द्र नाथ सिंह व एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.डी सौंडर्स शामिल थे।
बीस मई की बैठक में निर्णय लिया जायेगा
 
कमेटी ने मुख्य सचिव से 20 मई को रिपोर्ट मांगी है। साथ ही बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुकदमों के दाखिले व सुनवाई की प्रक्रिया पर सुझाव मांगे हैं। कमेटी ने जिलाधिकारी से कोविड 19 की स्थिति की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। कमेटी ने कहा है कि कोर्ट परिसर का सेनेटाइजेशन दो-तीन दिन में 19 मई तक पूरा कर लिया जाय। कमेटी अदालत में सुनवाई की व्यवस्था पर विचार कर रही है। कमेटी ने यह रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश के समक्ष प्रेषित करने को कहा है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here