लॉस एंजेलिस। इज़राइल के बाद अब अमेरिकी अस्पतालों में भी रिस्तेदारों की ओर से माँगे उठ रही हैं कि उन्हें कोरोना संक्रमित अपने सगे संबंधियों से मिलने की इजाज़त दी जाए ताकि वे आख़िरी बार उन्हें मिलकर ‘खुदा हाफ़िज़’ कह सकें। इसके लिए इज़राइल के अस्पतालों में बेड पर पड़े कोरोना संक्रमित मरीज़ों से सगे संबंधियों को मिलने की इजाज़त दी जा रही है।
Advertisement
अमेरिका में सी डी सी डिपार्टमेंट ने कहा है कि यह तो अस्पताल पर निर्भर करता है कि इस घातक संक्रामक बीमारी के कारण वह किसे मंज़ूरी दे अथवा नहीं। अमेरिका में अभी तक किसी भी अस्पताल में कोरोना संक्रमित से उनके सगे संबंधियों को मिलने की इजाज़त नहीं है। यही स्थिति इटली, स्पेन और इंग्लैंड में भी है, जहाँ हज़ारों कोरोना मरीज़ दम तोड़ चुके हैं। ऐसी कितनी ही घटनाएँ हुई हैं, जब बेटा अथवा बेटी अपने कोरोना संक्रमित से दम तोड़ रहे अपने पिता को गुड बाई नहीं कह सके हैं।