इस तारीख से शुरू होगी यूपी बोर्ड के कॉपियो की चेकिंग, किए जाएंगे ये इंतजाम

UP Board Sarkari Result: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा जल्द ही समाप्त हो जाएगी। ऐसे में छात्रों के लिए कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी और जल्द ही परिणाम (UP Board Result) भी जारी कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 18 मार्च से यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Advertisement

बोर्ड ने कॉपी चेकिंग (UP Board Evaluation) के लिए 257 असेसमेंट सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर पर चेकिंग शुरू करने से पहले परीक्षकों और उप प्रधान परीक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड कॉपियों की जांच करने में कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता।

परीक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग
इस बार बेहतर असेसेंट और रिजल्ट (UP Board Result 2023) के लिए यूपी बोर्ड के परीक्षकों को कॉपियों के मूल्यांकन के लिए ऑडियो और वीडियो दोनों रूप में ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि ट्रेनिंग के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों की जिम्मेदारी कार्यालयों के अपर सचिव को दी गई है।

बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि चेकिंग के लिए यह प्रक्रिया पहली बार अपनाई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए जल्द ही परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

करीब 3.67 लाख छात्र रहे परीक्षा से नदारद
इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में अनुउपस्थित रहने वाले छात्रों की संख्या काफी बड़ी है। करीब 3.67 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि पहले शिफ्ट की अंग्रेजी परीक्षा में करीब 2,22,145 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं बल्कि फिजिक्स और इकोनॉमिक्स के पेपर में भी 1,45,094 छात्र अनुपस्थित रहे यानी कुल 3,67, 239 छात्र परीक्षा से नदारद रहे। इतना ही नहीं बल्कि बोर्ड परीक्षा में दस सॉल्वर भी पकड़े गए जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here