इस दिग्गज ने लिया संन्यास से यू-टर्न, IPL 2025 में दिखेंगे?

क्रिकेट जगत के मिस्टर 360 कहलाने वाले एबी डिविलियर्स ने 2021 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। वहीं पिछले साढ़े तीन साल से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन मिस्टर 360 के दुनिया भर के फैंस के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। दरअसल, मिस्टर 360 ने वापसी का हिंट देकर क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया है। डिविलियर्स का कहना है कि वो जरूर दोबारा क्रिकेट खेलना चाहेंगे, लेकिन उन्होंने ये भी साफ किया कि वो इंडियन प्रीमियर लीग या फिर अन्य किसी फ्रेंचाइजी लीग में वापस नहीं आ रहे हैं।

Advertisement

दअरसल, एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा कि वो शायद अब भी वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि, मैं कोई पुष्टि नहीं कर रहा हूं लेकिन अंदर से महसूस कर सकता हूं। मेरे बच्चे मुझ पर दबाव बना रहे हैं कि मैं नेट्स में उनके साथ अभ्यास करूं। मुझे ये पसंद आया तो मैं शायद कहीं किसी मैदान में अनौपचारिक क्रिकेट खेल सकता हूं। मैं पहले ही साफ कर देता हूं कि मेरा आईपीएल या SA20 जैसी लीग में वापसी का कोई मन नहीं है। 

साथ ही दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने आगे कहा कि, आगे का कौन जानता है लेकिन देखते हैं मैं दोबारा क्रिकेट में आने का प्रयास करूंगा और देखते हैं कि ये मेरे लिए कितना कारगर रहता है। मैं ऐसा अपने बच्चों के लिए करूंगा देखना चाहूंगा कि पहले की तरह क्रिकेट के खेल का आनंद ले पाता हूं या नहीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here