साल 2020, जब ये साल आया तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये साल इतना बुरा बीतेगा। इस साल की शुरुआत में ही कोरोना वायरस ने एंट्री दे मारी। मुश्किल से दो ही महीनें बीते होंगे कि देश में इस महामारी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगा दिया गया। भारत में भी कुछ ऐसा हुआ। लॉकडाउन लगने से देश में हर काम की गति रुक गयी।
वैसे तो इस लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र में पड़ा, लेकिन आज हम यहां बात करेंगे बॅालीवुड इड़स्ट्री की। जी हां, देश में लगे लॉकडाउन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तस्वीर को पूरी तरह से बदल दिया। एक तरफ जहां इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कोरोना की वजह से अपने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया तो वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज़ पैटर्न को ही बदल दिया।
इस साल की शुरुआत में ही कोरोना महामारी फैलने की वजह से बॉलीवुड फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने पर रोक लगा दी। फिल्मों को रिलीज़ तो किया गया लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म पर। इस वजह इस साल बॉलीवुड की फिल्में कितनी कमाई कर सकी और लोगों को कितना पसंद आई ये कह पाना मुश्किल हैं।
सिनेमा घरों के बंद होने से नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का बड़ा सहारा रहे। कई डायरेक्टर्स को अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेना पड़ा। कई बड़ी बॉलीवुड मूवीज़ को नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गय। इससे लोगों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को देखने का क्रेज बढ़ा।
हां ये बात अलग है कि इस साल डिजिटल प्लेटफार्म पर कई वेब सीरीज का बोलबाला रहा। इस साल ओटीटी प्लेटफार्म पर कई शानदार वेब सीरीज़ और शोज़ रिलीज़ किए गए। इसकी वजह से पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट के लिए फिल्मफेयर ने सम्मानित भी किया। तो आइये बात करते हैं इस साल आने वाली बेहतरीन वेब सीरीज का।
इस साल दर्शकों को सबसे ज्यादा किसी वेब सीरीज का इंतजार था तो वो थी मिर्जापुर के दूसरे भाग का। मिर्जापुर का दूसरा भाग आते ही डिजिटल प्लेटफार्म पर छा गया। हालांकि डायरेक्टर ने अभी क्लाइमेक्स के लिए तीसरा भाग छोड़ दिया है। अब देखना ये है कि मिर्जापुर की गद्दी पर कौन राज करेगा।
इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी वेब सीरीज के जरिये पर्दे पर वापसी की। इस बार सुष्मिता सेन वेब सीरीज आर्या में नजर आई। इस वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग की हर किसी ने प्रशंसा की। इस वेब सीरीज में कहानी से लेकर कास्टिंग तक हर पहलू बेमिसाल था। ड्रग्स रैकेट के इर्द गिर्द घूमी इसकी कहानी ने दर्शकों को लगातार बांधे रखा।
इसी तरह कई वेब सीरीज ऐसी भी बनी जिसमें आतंकवाद और देश प्रेम से जुड़े कई मुद्दों शामिल थे। कोरोनाकाल में भी मेकर्स ने इस ट्रेंड को बरकरार रखा। 13 सितम्बर 2001 को संसद में हुए आतंकी हमले पर बनाई गयी ‘स्पेशल’ ऑप्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस वेब सीरीज में के के मेनन ने हिम्मत सिंह के किरदार में खूब वाहवाही लूटी।
इसके अलावा गांव की साधारण कहानी को वेब सीरीज के जरिये डिजिटल प्लेटफार्म पर उतारा गया। वेब सीरीज ‘पंचायत’ में गांव की साधारण कहानी ने भी दर्शकों का दिल छू लिया। दर्शकों ने इस सीरीज में नीना गुप्ता के काम को बहुत सराहा। इसके अलावा मनोज वाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ ने भी दर्शकों को बांधे रखा।
वहीं फिल्मों की बात की जाए तो डिजिटल प्लेटफार्म पर कई फिल्में भी रिलीज़ की गयी लेकिन वेब सीरीज से ज्यादा चर्चा हासिल नहीं कर सकी। कई फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई तो कईयों ने अपनी रिलीज़ डेट पोस्टपोन कर दी।
इस साल बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ एक ऐसी फिल्म थी जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। टीज़र से लेकर पूरी फिल्म को इस साल सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
इसके अलावा अक्षय कुमार की लक्ष्मी को भी दर्शकों ने सराहा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर राजकुमार राव तक ने अपनी फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ की लेकिन ये फिल्में वेब सीरीज के आगे फीकी पड़ गई और ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई।
इस साल ओटीटी प्लेटफार्म पर कई शानदार वेब सीरीज़ और शोज़ रिलीज़ किए गए, इसके चलते पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट के लिए फिल्मफेयर में सम्मानित किया गया है।
फ्लिक्स फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ‘पताल लोक’, ‘पंचायत’, ‘सेक्रेड गेम्स’ के हिस्से में कई अवार्ड्स रहे। अनुष्का शर्मा की ‘पाताल लोक’ और मनोज वाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ ने पांच-पांच अवॉर्ड्स आपने नाम किए हैं।
तो वहीं ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ की ‘पंचायत’ को बेस्ट कॉमेडी सीरीज का अवार्ड मिला। वहीं, यंगस्टर्स के बीच लोकप्रिय नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लिटिल थिंग्स’ को भी बेस्ट कॉमेडी सीरीज की केटेगरी में अवार्ड मिला।