लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आजादी के जश्न पर भी कोरोना वायरस का साया रहेगा। इस साल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बार न मानव श्रृंखला बनेगी, न ही स्कूलों में भीड़ होंगी। स्कूलों को ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस मनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार डिजिटल तरीके से जश्न मनाया जाएगा।
इसको लेकर मुख्य सचिव आरके तिवारी की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों, विभागों को निर्देश जारी कर कर सभी सरकारी और गैर सरकारी इमारतों में सुबह नौ बजे झंडारोहण करने को कहा गया है। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों व सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन आयोजन किए जाएं।
वहीं, लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव ने बताया कि, जीपीओ में प्रात: 8 बजे लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और अन्य एहतियात के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरेगा। आत्मनिर्भर भारत बनाने का संदेश देने के लिए सोशल मीडिया पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश मुख्य सचिव ने दिए हैं। राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बच्चों और बड़ों को ऑनलाइन माध्यमों से बताने के निर्देश दिए गए हैं। आज और 15 अगस्त की रात को सरकारी कार्यालयों और अन्य इमारतों और स्मारकों को रोशन करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार की तरफ से जारी की गई है ये गाइड लाइन
- 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरेगा।
- कोविड-19 के चलते इस साल मानव श्रृंखला नहीं बनाई जाएगी।
- कोविड-19 से संबंधित राज्य के सभी दिशानिर्देशों का यथावत पालन किया जाएगा।
- स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विद्यार्थी नहीं आएंगे, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाएगा।
- कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के साथ शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी देने वाले ऑनलाइन कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्देश
- इस दौरान सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी
- कोरोना योद्धाओं को ऑनलाइन कार्यक्रमों में बुलाकर विमर्श किया जाएगा
- आत्मनिर्भर भारत बनाने का संदेश देने के लिए सोशल मीडिया पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
- राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बच्चों और बड़ों को ऑनलाइन माध्यमों से बताने के निर्देश
- 14 आज से और 15 अगस्त की रात को सरकारी कार्यालयों और अन्य इमारतों और स्मारकों को रोशन करने के निर्देश दिए गए हैं।