उत्तर प्रदेश के CM योगी के अचानक दिल्ली पहुंचने के क्या है मायने !

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में यहां पर सियासी सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है। सपा से लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है जबकि बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटने के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है। अभी कल जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी शामिल हो गए है। उनके आने से बीजेपी को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में फायदा हो सकता है।

Advertisement

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दिल्ली पहुंच गए है। उनके दिल्ली जाने को लेकर एक बार फिर सियासी सरगर्मियों तेज हो गई है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि बीते कई दिनों से योगी सरकार में बदलाव की अटकले लगती रही है। इतना ही नहीं बीजेपी के कुछ नेताओं ने यहां पर पहुंचकर लोगों की राय जानी है।

हालांकि योगी की कुर्सी को लेकर अभी कोई खतरा नहीं है लेकिन अचानक से योगी दिल्ली पहुंचने को लेकर सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की है जबकि कल  सुबह 10:45 बजे पीएम मोदी से और उसके बाद जेपी नड्डा से 12:30 बजे मुलाक़ात करने की बात भी सामने आ रही है। इसके साथ बड़े चेहरों से योगी कर मुलाकात कर सकते हैं।

राजनीतिक सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी के बड़ेे नेताओं के साथ बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति पर बातचीत हो सकती है। इसके आलावा एके शर्मा को लेकर कोई कदम उठाया जा सकता है।

वहीं खबर यह भी है कि यूपी संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इस बैठक में बातचीत हो सकती है। दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कल देर रात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ बैठक कर लम्बी चर्चा की है। अब देखना होगा कि सीएम योगी दिल्ली दौरे के बाद क्या यूपी संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार होता है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here